
कुरुक्षेत्र पुलिस ने अवैध असला रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 टीम ने अवैध असला रखने के आरोपी संजय उर्फ़ दीपू वासी क़स्बा पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 1 देसी पिस्टल,1 देसी कट्टा व 2 मिस रौंद बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 8 अगस्त 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक लखन सिंह, मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार व नरेश कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में हुड्डा ग्राउंड पेहवा के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को देखकर एक लड़का चीका रोड की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर लड़के को काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम संजय उर्फ़ दीपू वासी क़स्बा पेहवा जिला कुरुक्षेत्र बताया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1 देसी पिस्टल,1 देसी कट्टा व 2 मिस रौंद बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना शहर पेहवा में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-2 के मुख्य सिपाही ललित कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ पहले भी हैं मामले दर्ज: मोहन लाल
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जिला कुरुक्षेत्र के थाना पेहवा में मारपीट व झगडा करने के 2 मामले तथा एक मामला आर्म्स एक्ट का दर्ज है। इसके अलावा आरोपी लड़ाई-झगडे के एक मामले में भी वांछित है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।