August 15, 2025
BeautyPlusCam_20250809145223346_save
पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे हरियाणा के आदेशानुसार, एसपी आस्था मोदी के कुशल नेतृत्व में जिला कैथल में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। एसपी आस्था मोदी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वाहन चालकों द्वारा लेन ड्राइविंग की उल्लंघन करने और सड़क पर बिना वजह खड़े वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। इनमें सुधार के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। यातायात पुलिस द्वारा शुक्रवार को चैकिंग के दौरान हाईवे पर लापरवाही व गलत लेन में वाहन चलाते पाए जाने पर 4 वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एनएच 152 पर कलायत के पास ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग दौरान गलत दिशा में ट्रक चलाने वाले चालक कलायत निवासी मोनू व यूपी निवासी कृष्णा के खिलाफ मामला थाना कलायत में अलग अलग 2 मामले दर्ज किए गए। अन्य मामलों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चैकिंग दौरान एनएच 152 पर हरसोला कट व काकौत कट के पास गलत लेन में ट्रक चला रहे बिशन नगर भवानी जिला संगरूर पंजाब निवासी नरेंद्र व हरदुसरू जिला बारामुला जम्मू कश्मीर निवासी ईमरान के खिलाफ थाना तितरम में अलग अलग मामले दर्ज किए गए। प्रवक्ता ने बताया कि जिले में सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के संबंध में एसपी आस्था मोदी द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे पर सड़क हादसों से होने वाले जानमाल के नुकसान को रोकने तथा यातायात नियमों की पालना करने को लेकर यह कदम उठाया गया है। प्राय देखने में आता है कि हाईवे पर ज्यादातर हादसे भारी वाहनों की वजह से होते हैं। इन हादसों में काफी लोगों की जान चली जाती है और अनेक व्यक्ति अपाहिज भी हो जाते हैं। जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे पर हादसे रोकने के लिए अब जिला पुलिस द्वारा विशेष नजर रखी जाएगी। इन मार्गों पर चलने वाले ट्रकों व अन्य भारी वाहनों को पूरी तरह बाईं ओर की तरफ निर्धारित लेन में चलना होगा।
इस बारे एसपी आस्था मोदी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से न सिर्फ व्यक्ति अपने जीवन को खतरे में डालते हैं अपितु दूसरे नागरिकों की जान को भी खतरा रहता है, जिससे दूसरे लोगों के लिए भी मुश्किलें उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन से सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं और ट्रैफिक जाम होने से अन्य दिक्कत पैदा होती हैं। इसलिए सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए ताकि हम एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान यातायात नियमों का पालन करके दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *