
नगर निगम करनाल ने शहर में चल रही अवैध डेयरी संचालकों के विरूद्घ शुक्रवार को सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके तहत शहर की 4 डेयरियों को सील किया गया। यह डेयरी संचालक पिंगली डेयरी शिफ्टिंग कॉम्पलैक्स पर डेयरी निर्माण के बावजूद भी शहर से अपनी डेयरी को स्थानांतरित नहीं कर रहे थे, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि जो डेयरियां सील की गई हैं, उनके 6 पशुओं को भी कब्जे में किया गया है। इनमें 4 बड़े व 2 छोटे पशु थे। पकड़े गए सभी पशुओं के मालिकों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना राशि वसूल करने के पश्चात ही पशुओं को छोड़े जाने जैसी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें 10 हजार रुपये प्रति बड़ा पशु और 5 हजार रुपये प्रति छोटा पशु को छुड़वाने के लिए जुर्माना राशि ली जाएगी।
इन डेयरियों को किया सील- उन्होंने बताया कि जिन डेयरियों को सील किया गया है, उनमें राम नगर क्षेत्र के लाठर रोड स्थित अम्बेडक़र पार्क के पास दो डेयरियां, ज्योति नगर व शिव कॉलोनी गली नम्बर 9 में एक-एक डेयरी को सील किया गया है। डेयरी सील करने की कार्रवाई हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 333 के तहत तथा पशुओं को जब्त करने की कार्रवाई इसी अधिनियम की धारा 332 के तहत की गई है। खास बात यह रही कि पशुओं को जब्ते करते समय उन्हें मौके पर ही पशुपालन विभाग की टीम द्वारा टैग लगाए गए, ताकि रिकॉर्ड सही सलामत रहे। जब्त किए गए सभी पशुओं को फूसगढ़ स्थित गौशाला में भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि डेयरी संचालकों को कई बार नोटिस जारी किए गए और उन्हें पिंगली डेयरी कॉम्पलैक्स पर डेयरी को स्थानांतरित करने बारे कहा गया, लेकिन उन्होंने नोटिस की अनदेखी की। उन्होंने कहा कि डेयरी कॉम्पलैक्स पर डेयरियों की शिफ्टिंग को लेकर नगर निगम गम्भीर है और काफी समय से इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के प्रयासों में लगा है, इसमें सफलता भी मिल रही है। इसके लिए नगर निगम की ओर से डेयरी स्थल पर बिजली और पानी के कनैक्शन मुहैया कराए हैं। सडक़ें बनाई गई है, रोशनी के लिए लाईटों का प्रबंध किया गया है। यही नहीं फाउंडेशन करने पर निगम की ओर से 3 फुट मिट्ïटी की भरपाई भी निशुल्क की जा रही है। परिणाम स्वरूप अब तक डेयरी कॉम्पलैक्स में करीब 35 डेयरी स्थानांतरित भी हो चुकी है, जबकि करीब 80 डेयरियों निर्माणाधीन हैं।
निगमायुक्त ने कहा कि इस कार्रवाई से शहर में स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने ऐसे डेयरी संचालकों को चेताते हुए कहा कि जो डेयरी निर्माण के बावजूद पिंगली डेयरी कॉम्पलैक्स में डेयरी को स्थानांतरित नहीं करेगा, उसके डेयरी को अवश्य सील किया जाएगा और उनके पशुओं को कब्जे में लिया जाएगा।
आज की कार्रवाई उप निगम आयुक्त अभय सिंह तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं कार्यकारी अभियंता ओ.पी. करदम के नेतृत्व में की गई है। टीम में सचिव बल सिंह, नायब तहसीलदार राम कुमार, सहायक मनोज मान व प्रदीप शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा, सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह तथा अन्य स्टाफ व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।