August 8, 2025
305c7c17-f6a2-41cd-bd14-982b56b7ec2f

श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान के आदेशानुसार पंचकर्म विभाग के प्रो. राजा सिंगला को तत्काल प्रभाव से आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के आयुर्वेदिक अस्पताल का चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के बाद प्रो. सिंगला ने कुलपति प्रो. करतार सिंह धीमान और कुलसचिव प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह तोमर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो विश्वास और जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे।

कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने कहा कि प्रो. राजा सिंगला एक कुशल शिक्षक और अनुभवी चिकित्सक हैं। उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है और रोगियों की सेवा के प्रति हमेशा समर्पित रहे हैं। उनके नेतृत्व में आयुर्वेदिक अस्पताल की सेवाओं में और अधिक गुणवत्ता व दक्षता आएगी।

गौरतलब है कि प्रो. सिंगला पिछले 16 वर्षों से शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में सक्रिय रूप से सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में वे विश्वविद्यालय के प्रोक्टर भी हैं और ऑटोइम्यून डिसऑर्डर जैसी जटिल बीमारियों का सफल उपचार कर रहे हैं। इस अवसर पर आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के प्राचार्य प्रो. आशीष मेहता, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. जीतेश कुमार पंडा, शल्य तंत्र विभाग के प्रो. राजेंद्र सिंह चौधरी, स्वस्थवृत्त विभाग की प्रो. शीतल सिंगला, शालाक्य तंत्र विभाग की प्रो. आशु, प्रो. मनोज तंवर, डॉ. रूचिका, डॉ. प्रीति और सेवानिवृत्त प्रो. बलबीर सिंह संधु सहित संस्थान के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सिंगला को बुके भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *