August 6, 2025
IMG_20250731_113834
हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में एक अनूठी और समावेशी पहल के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय अब पूरे हरियाणा में बेटियों के जन्म पर भी जश्न मनाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा। इस प्रयास के अंतर्गत ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य उन घरों में जाएंगे, जहां बेटी का जन्म होता है। ठीक उसी प्रकार जैसे वे पारंपरिक रूप से पुत्र जन्म पर करते हैं।
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य नवजात बेटी के परिवार को 21,000 रुपये की एलआईसी निवेश राशि का प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। इस पहल को और सशक्त बनाने हेतु हरियाणा की नायाब सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय को प्रोत्साहन स्वरूप 1,100 रुपये की राशि भी प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म पर जश्न मनाने से समाज में सकारात्मक मानसिकता परिवर्तन का प्रतीक बनेगा, बल्कि ट्रांसजेंडर समुदाय की सहभागिता इसे और भी प्रेरणादायी बनाएगी। भाजपा हरियाणा परिवार की ओर से इस नायाब पहल के लिए प्रदेश की नॉनस्टॉप सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बधाई व हार्दिक आभार।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, वरिष्ठ भाजपा नेता नेपाल सिंह राणा, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजपा नेता रुपींद्र सिंह मल्ली, युवा नेता पुष्पेंद्र गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र मुंजाल, जिला सचिव बलराम सैनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *