August 6, 2025
WhatsApp Image 2025-08-06 at 4.58.36 PM
नगर निगम करनाल का अतिक्रमण मुक्त अभियान जारी है। शहर को साफ-सुथरा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर निगम के प्रवर्तन दल जोन नम्बर 1 में पडऩे वाले फूसगढ़ रोड से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान टीम ने करीब एक दर्जन दुकानों का सडक़ पर रखा सामान तथा रेहड़ी को जब्त किया गया है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि शहर को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम निरंतर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में फूसगढ़ रोड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और जिन दुकानदारों ने सीमा से बाहर सामान व बोर्ड रखे हुए थे, उन्हें अपने कब्जे में ले लिया गया है। सडक़ पर जो रेहड़ी खड़ी थी, उसे भी कब्जे में कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त जिन दुकानों ने सडक़ पर बोर्ड फिक्स किए हुए थे, उन्हें जे.सी.बी. के माध्यम से उखाड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई से पहले इस क्षेत्र की मुनादी करवाकर सभी दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों को सामान सीमा में रखने बारे जागरूक किया गया था, परंतु फिर भी जिस व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया गया था, उसके सामान को जब्त कर लिया गया। दुकानदारों को चेतावनी देते कहा की अभी तो केवल सडक़ पर रखा सामान ही जब्त किया जा रहा है, परन्तु अगली बार जुर्माना भी लगाया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि इस तरह के अभियान न केवल शहर को साफ-सुथरा बनाते हैं, बल्कि  यातायात व्यवस्था को भी सुगम बनाते हैं और लोगों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदार व रेहड़ी-फड़ी वाले खुद जागरूक बने और अतिक्रमण करने की आदत को छोड़ें। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से दुकान का सामान अपनी सीमा में रखने के निर्देश जारी किए हुए हैं, दुकानदार उसका पालन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सडक़ों व बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम का अभियान जारी रहेगा।
प्रवर्तन दल में नगर निगम की सफाई निरीक्षक एवं जोन इंचार्ज ऊषा रानी, सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह तथा टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *