
हरियाणा में 6 नई इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) बनेंगी। इनमें से 2 CM नायब सैनी के गृह जिले अंबाला में होंगी।
फरीदाबाद में 2, रेवाड़ी और जींद में 1-1 होगी। इन IMT के लिए सरकार को करीब 35000 एकड़ जमीन की जरूरत होगी।
सबसे ज्यादा 12 हजार एकड़ जमीन की जरूरत जींद IMT के लिए है। मध्य हरियाणा का यह पहला IMT होगा।
पूर्व में किसानों के विरोध को देखते हुए प्रदेश सरकार जबरदस्ती अधिग्रहण करने की बजाय भूमि मालिकों की मर्जी से जमीन लेगी।
जमीन बेचने के इच्छुक किसान खुद हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम (HSIIDC) के ई-भूमि पोर्टल पर पेशकश कर सकते हैं।
इसके लिए 31 अगस्त तक आवेदन होंगे। इसमें किसान मर्जी की रेट भी मांग सकते हैं।
हालांकि उस इलाके के कलेक्टर रेट और बाजार कीमत के हिसाब से सरकारी अफसर बातचीत के जरिए मोलभाव करेंगे।