
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ देकर, पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बनवाई गई इस सड़क पर एक करोड़ 17 लाख रुपये खर्च हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस क्षेत्र में सड़कों का नेटवर्क बढिय़ा होगा वह अधिक प्रगति करेगा। आज जिस सडक़ का उद्घाटन किया गया उसके डिजाइन में लोगों की सुविधानुसार कई बार बदलाव किया गया। ऊंचा समाना में पहले पुराने पुल के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी। इसे भी नया बनवाया गया है। राज्य सरकार ने इस पर करीब 40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। फलाईओवर के दोनों ओर रैंप बनाए गए हैं। पहले एक तरफ पीटीसी और दूसरी ओर पक्का पुल धाम होने के कारण अक्सर जाम लगा रहता था। दोनों ओर अंडर पास बनने से अब जाम नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि पक्का पुल के साथ सर्विस रोड भी बनाई जाएगी।
क्षेत्र की जायज मांगों को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगेः कल्याण
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की हर जायज मांग को पूरा करने के लिए अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। विकास के मामलों में उन्हें राजनीति पंसद नहीं। सरकार जनता की भलाई के लिए होती है। यह हलका तरक्की की ओर अग्रसर है। इससे 36 बिरादरी को फायदा होगा। मेडिकल यूनिवर्सिटी, रिंग रोड, रेपिड रेल प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। अब तो घरौंडा जैसे शहर में पांच सितारा होटल भी बनने लगे हैं। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। हलके में कई अस्पतालों और स्कूलों का विस्तार किया गया है। तरक्की का सफर दुगुनी गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हलके में विकास के जो पौधे रोपे गए हैं, भविष्य में भावी पीढ़ी को उनके फल खाने को मिलेंगे और छाया भी नसीब होगी। उन्होंने लोगों से भाईचारा बनाए रखने, पार्टीबाजी से दूर रहने और बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने की अपील की।
इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, मंडी बोर्ड के कार्यकारी अभियंता विजेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, सतबीर, मंजू खैंची, मनजीत, सरपंच सुरेंद्र, ब्रह्मपाल, अजय राणा, निशांत राणा आदि मौजूद रहे।