July 29, 2025
1

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम श्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान कि पिछले 10 सालों में नीट, यूजीसी-नेट व अन्य परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई है पर कड़ा पलटवार किया है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ सारी परीक्षाएं करवाती है। कल ही हरियाणा में सीईटी का एग्जाम हुआ जिसमें लगभग 13 लाख परीक्षार्थियों ने पेपर दिए। उनकी सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है, उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया, ये काम उनके राज में तो कभी नहीं हुआ। पिछले 30 से 35 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ। भाजपा के राज में तो बिना पर्ची खर्ची के काम होता है लेकिन कांग्रेस के समय में तो दुकानें खुलती थी और नौकरियां बिकती थी। राहुल गांधी को हर चीज में खोट आने लगा है जो डिप्रेशन की निशानी है।

कांग्रेस में कब किसने इस्तीफा दिया, कौन मंत्री व प्रधान बनाया हमने कभी नहीं पूछा : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान कि आज तक उन्हें जगदीप धनखड़ के इस्तीफे का कारण नहीं पता चला जिसपर मंत्री अनिल विज बोले कि कांग्रेस में कब किसने इस्तीफा दिया हमने कभी नहीं पूछा, कांग्रेस में किसको मंत्री बनाया, किसको प्रधान बनाया या हटाया हमने कभी नहीं पूछा। धनखड़ जी के इस्तीफे का कारण वहीं है जो उन्होंने अपने इस्तीफ में स्वास्थ्य को लेकर लिखा है।

कांग्रेस में आज कोई किसी की लीडरशिप नहीं मान रहा, इसलिए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नहीं : मंत्री अनिल विज

हरियाणा विधानसभा गठन के 9 महीने बाद भी सदन में नेता प्रतिपक्ष नहीं है जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज बोले कि 9 महीने बीत जाने के बाद भी कांग्रेस पार्टी अपना पक्ष का नेता नहीं चुन सकी। हालांकि इसके लिए राहुल गांधी चलकर चंडीगढ़ भी आए लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ। यह कांग्रेस पार्टी के संगठन की स्थिति है। कांग्रेस पार्टी में आज कोई किसी की लीडरशिप नहीं मान रहा यह उसे दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *