July 27, 2025
IMG_0013

हरियाणा में रविवार को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम की चौथी और आखिरी शिफ्ट खत्म हो गई है।

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने दो दिन चली इस परीक्षा के लिए 13.48 लाख परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए थे। शनिवार को पहले दिन (26 जुलाई) को दोनों शिफ्टों में 6 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया।

रविवार को हुई दोनों शिफ्टों में करीब 6 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया। अब परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।

उधर, रिजल्ट के सवाल पर HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया है कि 2 दिन के अंदर आंसर KEY और 1 महीने के अंदर एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

उधर, इन दो दिनों की परीक्षा को लेकर कई रोचक घटनाएं भी सामने आई।

एक जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, पता, माता-पिता के नाम के परीक्षार्थियों ने पुलिस और आयोग अधिकारियों की काफी कसरत कराई, उन्हें डिटेन तक किया गया, बाद में वेरिफिकेशन के बाद उन्हें परीक्षा की अनुमति दी गई। कैथल में दोस्त की जगह पेपर देता युवक भी गिरफ्तार किया गया।

एग्जाम सेंटर के बाहर महिलाओं की चूड़ियां, पायल, घड़ी और धागे भी उतरवाए गए। रविवार की शिफ्ट में रोहतक में दुपट्‌टे तक उतराने पर डीसी ने चेकिंग स्टाफ को फटकार खानी पड़ी।

इसके अलावा फरीदाबाद में एक युवती गूगल मैप से पैदल परीक्षा केंद्र पहुंची।

सबसे खास रहा फतेहाबाद के रतिया में देर से पहुंची महिला परीक्षार्थी के लिए रोडवेज ने अलग से बस चलाई और उसे एग्जाम सेंटर तक पहुंचाया। ​​

जींद में परीक्षा देने पहुंची मूक बधिर महिला को एग्जाम के बीच में ही लेबर पेन शुरू हो गया। स्टाफ ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने एक बेटे को जन्म दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *