
हरियाणा में कांग्रेस का संगठन अगले सप्ताह तक बनकर तैयार हो जाएगा। कांग्रेस ने 3-3 के पैनल में से चर्चा के बाद 1-1 नाम हर जिले से फाइनल कर लिए हैं। संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत दिल्ली में सोमवार को प्रदेश के सीनियर नेताओं को बुलाया गया था।
वहां कांग्रेस दफ्तर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने प्रदेश के सीनियर नेताओं के साथ वन-टू वन चर्चा की गई। इसके बाद एक-एक नाम हर जिले से तय किया गया है।
इन नामों से फाइनल करते समय कास्ट, कैपेबिलिटी और डेडिकेशन पर नामों को परखा गया है। अब राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से चर्चा करेंगे।
शीर्ष नेतृत्व से सहमति मिलने के बाद 30 जुलाई या इससे पहले जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की दी जाएगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की जिलाध्यक्ष की सूची में किसी विधायक का नाम नहीं है। इसके अलावा बार-बार पार्टी बदलने और विवादित बयान देकर पार्टी को असहज करने वाले नेताओं को भी संगठन में जगह नहीं दी जाएगी।