July 25, 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड), नेशनल हाईवे-709 (मेरठ रोड) तथा निर्माणाधीन रिंग रोड से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। नेशनल हाईवे से जुड़े घरौंडा शहर और सीएम घोषणा से जुड़े कुछ पुराने कामों पर भी चर्चा की गई और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही दरिया बुर्दगी बरामदी मलकीयत के मुद्दे के जल्द समाधान की उम्मीद जताई गई।

बैठक में एनएच-44 (जीटी रोड) पर फुट ओवर ब्रिज बनाने, घरौंडा शहर में फ्लाईओवर ब्रिज पर रैंप, बाईपास, पक्का पुल धाम के पास घरौंडा शहर में सर्विस लेन को चौड़ा करने पर विचार विमर्श किया गया। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि यमुना बैल्ट से आने वाले भारी वाहनों के गलत दिशा से आने के कारण घरौंडा में जाम की स्थिति रहती है। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए विभाग द्वारा नया डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर दिए दिशा निर्देश
मेरठ रोड पर नगला चौक पर फ्लाईओवर, लाईट्स, शेखपुरा कालोनी के पास सर्विस रोड का निर्माण करने पर भी गहन चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि उम्मीद है कि अक्टूबर तक सड़क एनएचएआई को स्थानांतरित कर दी जाएगी। इसके बाद फ्लाईओवर सहित अन्य कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। उपायुक्त उत्तम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क हैंडओवर करने से पहले कराए जाने वाले अन्य विकास कार्यों की व्यवहार्यता (फीजिबिलिटी) की भी जांच कर लें। निर्माणाधीन रिंग रोड के साथ सर्विस लेन बनाने, रिंग रोड को ऊंचा समाना-गंजो गढ़ी रोड होते हुए मेडिकल यूनिवर्सिटी से जोड़ने पर भी विचार किया गया। इसके अलावा सीएम घोषणा के तहत बरसत बाईपास बनाने पर चर्चा की गई। बरसत और पूंडरी से गुजर रही ड्रेन की निशानदेही के लिए राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए गए।

किसानों को राहत मिले, इसके लिए प्रयासरत
बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बैठक में यमुना बेल्ट के किसानों से जुड़े दरिया बुर्दगी बरामदी मलकीयत के मुद्दे पर भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड में जमीन इन किसानों की मलकीयत न होकर शामलात के रूप में दर्ज है। इसके कारण इन किसानों को काफी समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार का प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में इन किसानों को मालिकाना हक प्राप्त हो ताकि वे उसकी खरीद-फरोख्त के साथ-साथ उस पर जरूरत अनुसार ऋण आदि ले सकें। मुआवजे की बात आती है तो उसका लाभ किसानों को मिल सके। इस समय किसानों को फसल बेचने में ओटीपी की दिक्कत आती है। इस मामले के समाधान के लिए उपायुक्त के साथ-साथ राजस्व अधिकारी लगे हुए हैं। उम्मीद है कि किसानों को भविष्य में उससे राहत मिलेगी। इसके लिए प्रयासरत हैं।

योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए वचनबद्धः विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बताया कि बैठक में कई विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उनकी प्राथमिकता है कि विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ें। योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए वे वचनबद्ध हैं। क्षेत्र निरंतर प्रगति की राह पर आगे बढ़े, ऐसा उनका संकल्प है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मेरठ रोड पर लाइट्स के अलावा फ्लाईओवर, बरसत बाईपास  बनाने पर भी चर्चा की गई। जीटी रोड पर फुट ओवरब्रिज, प्रवेश व निकासी, रैंप की सुविधा, अंडरपास को चौड़ा करने जैसे आठ-नौ विषयों पर आज विस्तृत चर्चा की गई। जिस स्तर पर भी जरूरी होगा वहां से मंजूरी दिलाकर इन कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *