
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने महबूबा मुफ्ती के बयान कि हमारे संविधान में निहित धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने और उसकी रक्षा की जिम्मेवारी राहुल गांधी की है पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी तो खुद की रक्षा नहीं कर सकते।
वो रोज जोर-जोर से चिल्लाते है कि उन्हें बोलने का समय नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा जिस नेता में बोलने की ताकत नहीं है और विपक्ष के नेता में इतनी हीन भावना है। जो पद की गरिमा की रक्षा नहीं कर सकते वो देश की क्या रक्षा करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे के बयान कि आरएसएस का इतिहास देश के इतिहास से अलग है पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मल्लिकार्जुन बिल्कुल सही कह रहे हैं क्योंकि आरएसएस का इतिहास देश का इतिहास है, देश की संस्कृति है, देश की भाषाएं व देश का रंग ढंग है। कांग्रेस तो अंग्रेजों की पार्टी है जो एक अंग्रेज एओ ह्यूम द्वारा बनाई गई थी। आज भी अंग्रेजों की भावना कांग्रेस में जिंदा है जो यदाकदा नजर आती है। हिंदुस्तान की पार्टी तो आरएसएस ही है, कांग्रेस हिंदुस्तान की पार्टी नहीं है।
भाजपा देश की पार्टी है, देश की रीति-नीति में जो भी है हम उन सभी को जय करते हैं : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान कि भाजपा वाले पहले जय श्रीराम बोलते थे अब जय मां दुर्गा बोलते हैं तथा अब इन्हें जय बंगाल कहना होगा पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा इस देश की पार्टी है। देश की मान्यताओं, धार्मिक जो इस देश की विचारधारा है जो इसकी रीति नीति है उसमें राम जी भी है, कृष्ण जी भी जय माता दी है, भोले भंडारी भी और भी है हम उन सभी की जय करते है, तुम (टीएमसी) जिस मर्जी की जय बोलो या न बोलो।