July 22, 2025
randeep surjewala

कैथल के पूर्व विधायक, राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा में बढ़ रहे अपराध को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

इस संबंध में सुरजेवाला ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो के साथ पोस्ट जारी की है।

पोस्ट में सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की धरती को गैंग्स ऑफ वासेपुर का माफिया लैंड बना दिया है।

हरियाणा गीता की पवित्र भूमि है, जिसे प्रदेश की सरकार ने माफिया और बदमाशों को दे दिया है।

इस पर सत्ता पक्ष की चुप्पी अपराधियों को संरक्षण दे रही है। विरोधियों की धमकियों का राज अब हरियाणा में है।

सुरजेवाला ने कहा कि आज से 11 वर्ष पहले जब भाजपा की सरकार सत्ता में नहीं थी, उस समय खिलाड़ियों के मेडल जीतने, नौजवानों की फौज में बहादुरी और एनसीआर में बड़े-बड़े पूंजी निवेश की सुर्खियां सामने होती थी।

अलग-अलग मापदंडों पर हरियाणा के नंबर वन बनने की सुर्खियां होती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *