
oplus_0
अंबाला शहर कपड़ा मार्किट के करीब 800 दुकानदारों की महत्वपूर्ण मांग पूरी होने जा रही है। पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल के प्रयासों से बनी कार पार्किंग का बेहद जल्द उद्घाटन होने जा रहा है। खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी यह बड़ी और महत्वपूर्ण सौगात देने के लिए अंबाला शहर आ रहे हैं।
बता दें कि कपड़ा मार्किट में पार्किंग की ठोस व्यवस्था न होने की वजह से लगभग 800 दुकानदारों का व्यापार ठप्प होने की कगार पर पहुंच गया था। वहीं मार्किट में दिनभर जाम की समस्या भी बनी रहती थी। जिसके बाद पूर्व मंत्री असीम गोयल ने दुकानदारों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए इस पार्किंग का निर्माण करवाया। ऐसे में यह पार्किंग दुकानदारों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगी।
इसके लिए शुक्रवार को पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कपड़ा मार्किट के दुकानदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और दुकानदारों को सीएम नायब सैनी के कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। इस मौके पर असीम गोयल ने बताया कि 28 जुलाई को सीएम मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए अंबाला शहर आ रहे हैं। उसी दिन इस पार्किंग का उद्घाटन भी किया जाएगा।
गोयल ने बताया कि वो जानते हैं कि ये पार्किंग दुकानदारों के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। इसके निर्माण से न केवल दुकानदारों को बल्कि मार्किट में आने वाले खरीददारों को भी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सीएम जनसुई बस स्टैंड व बिजली विभाग से संबंधित कई प्रोजेक्ट्स की भी सौगात अंबाला वासियों को देंगे।
शब्दों में बयान नहीं की जा सकती पार्किंग निर्माण की ख़ुशी,असीम गोयल की बदौलत मिली लाईफ लाईन-दुकानदार
पार्किंग के उद्घाटन की ख़बर मिलते ही दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कपड़ा मार्किट एसोसिएशन के प्रधान विशाल बत्रा सहित अन्य दुकानदारों का कहना है कि पूर्व मंत्री असीम गोयल द्वारा दी गई यह सौगात लगभग 800 दुकानदारों के लिए नया जीवन लेकर आई है। यह कार पार्किंग दुकानदारों के लिए किसी लाईफ लाइन से कम नहीं।
इसके निर्माण के लिए दुकानदार बार बार पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल का आभार व्यक्त करते नहीं थक रहे। दुकानदारों का कहना है कि इस पार्किंग के उद्घाटन की खबर सुनकर वो मन ही मन नाच रहे हैं। इस पार्किंग से मिलने वाली राहत शब्दों में बयान नहीं की जा सकती।