July 17, 2025
arvind sharma

कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा की छवि खराब करने की साजिश का खुलासा हुआ है। इस मामले में सोनीपत जिले के गोहाना निवासी एक यूट्यूबर अरुण 1.20 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।

उसे साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आज पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।

यह कार्रवाई मंत्री अरविंद शर्मा के निजी सचिव की शिकायत पर की गई। शिकायत सेक्टर-5 थाना में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद जांच साइबर थाना पुलिस को सौंपी गई।

शिकायत में बताया गया कि मंत्री के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ की झूठी खबर फैलाने की धमकी दी जा रही थी।

खबर रोकने के बदले मोटी रकम मांगी गई। पुलिस जांच में सामने आया कि यह एक सुनियोजित साजिश थी।

इसमें मंत्री की राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस जांच के दौरान और यूट्यूबर से हुई पूछताछ में कुछ अन्य नाम भी सामने आए हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो जो और नाम सामने आए हैं, पुलिस उन पर भी नजर रख रही है।

जल्द ही इसी मामले में उनसे भी पूछताछ की जा सकती है। बताया जा रहा है कि ये पूरी साजिश सोनीपत और गोहाना के ही कुछ लोगों ने रची थी, जिसका पुलिस खुलासा करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *