
हरियाणा में फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में हो रही तोड़-फोड़ का मुद्दा अब केन्द्र सरकार के पाले में चला गया है।
हरियाणा सरकार केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति के समक्ष ग्रामीणों का पक्ष रखेगी। जिसके बाद कमेटी सुप्रीम कोर्ट को सभी जानकारियों के बारे में अवगत कराएगी।
सीएम ने कहा कि सरकार मजबूती के साथ सभी बिंदुओं पर कमेटी के साथ बात करेगी। सीएम ने कहा कि गांव में अब कोई कार्रवाई नहीं होगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर सहित कई विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम सैनी से इस मुद्दे को लेकर गुरुग्राम में मुलाकात की।
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी का आज गुरुग्राम के दौरे पर आए। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ और विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, पूर्व मंत्री एवं बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा, एनआईटी फरीदाबाद से विधायक सतीश फागना, बड़खल से विधायक धनेश अदलखा और अनंगपुर गांव के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की।