
हरियाणा की राजनीति में 18 जून की रात चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के घर हुए डिनर से जो सियासी गर्मी शुरू हुई थी, उसे अब 13 जुलाई की रात हुए एक और डिनर के जरिए ठंडा करने की कोशिश की गई है।
इस बार फिर वही जगह, आरती राव का चंडीगढ़ स्थित घर। मगर माहौल मेल-मिलाप का रहा।
इस रविवार रात हुए डिनर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी पत्नी सुमन सैनी के साथ शामिल हुए।
खबरों के मुताबिक, सीएम को इस डिनर के लिए पिछले एक हफ्ते से मनाने की कोशिशें चल रही थीं। आखिरकार दिल्ली दरबार से हरी झंडी मिलने के बाद इस मुलाकात की पटकथा लिखी गई।
डिनर में एक और अहम चेहरा रहा, कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा, जो अपनी पत्नी रीटा शर्मा के साथ पहुंचे।
इनका शामिल होना इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि 15 जून को रेवाड़ी में मुख्यमंत्री और आरती राव के बीच जो तल्खी मंच पर दिखी थी, उस वक्त अरविंद शर्मा भी वहीं मौजूद थे।
ऐसे में उनकी मौजूदगी को संदेश देने वाली रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।