July 14, 2025
Pic 4

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज के निर्देश पर अंबाला छावनी के बर्फखाना में 85 सालों से रहे परिवार का मीटर उतारने पर हुई कार्यवाही, गुरविंदर सिंह, एलडीसी को किया गया निलंबित, आदेश जारी

गुरविंदर सिंह एसडीओ आपरेशन, सबडिवीजन, नंबर-2, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, अंबाला कैण्ट में है तैनात

निलंबन के बाद गुरविंदर सिंह का मुख्यालय एसई, आपरेशन सर्कल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, पंचकूला किया गया

उल्लेखनीय है कि विज ने अंबाला के बर्फखाना जमीन पर 85 सालों से रह रहे परिवार का मीटर उतारने पर गत दिवस लगाई थी कड़ी फटकार

बर्फखाना जमीन पर 85 सालों से रह रहे मारसेलिनो नारनौहां के परिवार ने दी थी शिकायत

विज ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया, और इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *