
हिसार जिले के नारनौंद में गुरु पूर्णिमा के दिन प्रिंसिपल की हत्या करने वाले छात्रों की धरपकड़ के पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं।
पुलिस छात्रों के दोस्तों, रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अपनी 3 से ज्यादा टीमें आरोपियों के पीछे लगा दी है।
हांसी एसपी यशवर्द्धन का कहना है कि जल्द ही छात्रों को पकड़ लिया जाएगा। एसपी को शक है कि दोनों छात्र किसी गैंग से जुड़े हो सकते हैं।
क्योंकि हत्या करने के बाद छात्रों ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाकर 10 लाख रुपए की डिमांड और प्रिंसिपल के बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी।
हालांकि दोनों आरोपी अभी नाबालिग हैं, पुलिस को लगता है कि दोनों आरोपी किसी गैंग से प्रभावित या उसमें शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि गुरु पूर्णिमा वाले दिन गुरुवार को गांव बांस बादशाहपुर में के करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ही 2 छात्रों ने प्रिंसिपल की चाकू मारकर हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद छात्र अपने बैग स्कूल में ही छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। छात्रों ने भागते समय चाकू स्कूल में ही फेंक दिया था।
यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। अब पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि प्रिंसिपल के शरीर पर चाकू का एक निशान मिला है।
चाकू लगने के कारण लीवर फटने और खून ज्यादा बहने के कारण मौत हुई है।