
Oplus_16777216
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो में सफर किया।
इसके लिए उन्होंने लाइन में लगकर खुद टोकन लिया और धौला कुआं स्टेशन से मेट्रो पकड़ी।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कोई VIP सुविधा भी नहीं ली। इसके बाद धौला कुआं स्टेशन से द्वारका के यशोभूमि तक का सफर किया। उन्होंने मेट्रो में सवार यात्रियों से बातचीत कर उनके अनुभव भी जाने।
मंत्री को अपने बीच देख लोग भी हैरान रह गए। उन्होंने भी खुलकर मंत्री से बातचीत की और अपनी बातें रखीं। सफर के दौरान मंत्रालय का स्टाफ भी उनके साथ रहा।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को द्वारका स्थित यशोभूमि में मंत्रालय के एक कार्यक्रम में शामिल होना था।
इसके लिए उन्होंने मेट्रो का सफर किया। मंत्री अपने स्टाफ के साथ धौला कुआं मेट्रो स्टेशन पहुंचे। यहां लाइन में लग कर यशोभूमि तक का टोकन लिया।
मनोहर लाल बिना किसी VIP सुविधा के टोकन लेकर मेट्रो स्टेशन पहुंचे और लाइन में लगकर बाकायदा एंट्री की।
सफर के दौरान उन्होंने न तो किसी तरह की विशेष सुरक्षा व्यवस्था ली, न ही किसी को असुविधा होने दी। उनका यह अंदाज देख मेट्रो में सफर कर रहे यात्री भी हैरान रह गए।