July 4, 2025
cm saini rao inderjit

चंडीगढ़ में एक डिनर के बाद उठे सियासी बवाल पर अब केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने चुप्पी तोड़ी है।

गुरुवार को रेवाड़ी में मीडिया से बातचीत में राव ने कहा- मेरी बेटी (मंत्री आरती राव) का घर पहली बार हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में बना है, तो अपने लोगों को बुला लिया। ऐसे ही किसी का नया घर बनता है, तो वह अपने लोगों को बुलाता ही है।

राव ने कहा कि जैसे में चलता आया हूं, वैसे ही चलता रहूंगा। भाजपा की तरफ से किसी को बुलाकर ये नहीं पूछा गया कि आप डिनर डिप्लोमेसी पर क्यों गए?। आगे भी लोग करेंगे।

आगे राव ने कहा– सिर्फ मेरे मिलने पर ही सवाल क्यों होता है। बाकी सारे लोग अपॉइंटमेंट से मिलते हैं, मेरे यहां तो खुला दरबार है।

मेरे पिता (पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र) का भी खुला दरबार होता था। 20 साल से मुलाकात चली आ रही है। पहले दिल्ली और रामपुरा हाउस में भी डिनर देते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *