हमारा शहर साफ, सुंदर व स्वच्छ बने, इसके लिए नगर निगम ने स्पेशल शहरी स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत नगर निगम के सभी वार्डों के नालों, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, पार्क व सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जाएगी। यह अभियान 31 मई तक लगातार चलेगा। निगम अधिकारियों का प्रयास है कि 31 मई तक सभी वार्डों के नालों और गलियों को पूरी तरह साफ किया जा सके। ताकि शहर को सुंदर बनाने के साथ साथ जलभराव की दिक्कत से निपटा जा सके।
मेयर मदन चौहान ने बताया कि शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे है। मुख्य बाजारों व सड़कों की जहां रात के समय सफाई की जा रही है। वहीं, प्रत्येक वार्ड की हर कॉलोनी में सफाई के लिए कर्मचारी तैनात है। जो नियमित रूप से सफाई कर रहे है।
इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा स्पेशल सफाई अभियान चलाए जाएगा। यह अभियान शुरू किया गया। जिसमें मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन, मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह व मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में टीमें बनाई गई है। जो प्रत्येक वार्ड में सफाई करेगी। अभियान के तहत नालों, पार्कों, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, प्रत्येक कॉलोनी की गलियां, श्मशान घाट, व सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जाएगी। इसके अलावा हर डस्टबिन को खाली करना सुनिश्चित किया जाएगा। जहां डस्टबिन रखे गए है, वहां से कचरा साफ करने के बाद चुना डाला जाएगा। बाजारों में भी बेहतर सफाई की जाएगी।
मेयर मदन चौहान ने बताया कि हमारा शहर साफ व सुंदर हो, इसके लिए शहरवासी भी सहयोग करें। गीला व सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में डालें और डोर टू डोर आने वाले वाहन को भी कचरा अलग अलग करके दें। खुले में कचरा न फेंके। अपने आसपास के एरिया को शहरवासी गोद लेकर उसे सुंदर बनाने का काम करें। क्योंकि हमारे आसपास का क्षेत्र साफ व स्वच्छ होगा तो हम स्वच्छ व निरोगी रहेंगे।