July 4, 2025
0ab1c052-655c-45cb-b047-acc5beef5d21

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने बिजली के बढ़े रेट और बीपीएल परिवारों को दिए जाने वाले सरसों के तेल के दामों में बढ़ोतरी पर भाजपा सरकार को घेरा। अरोड़ा ने आरोप लगाया कि पहले भाजपा ने गरीबों को बहकाकर उनके वोट हथियाने का काम किया, अब बिजली के रेट बढ़ाकर बड़ा झटका दिया है।

अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अशोक अरोड़ा ने भाजपा सरकार से सवाल पूछा कि जब सरकार लाइन लोस घटने का दावा कर रही है तो बिजली के रेट घटाने की बजाय बढ़ाए क्यों जा रहे हैं। इससे पहले फ्यूल सरचार्ज बढ़ाया, अब टैरिफ में बढ़ोतरी की गई है। सरकार बिजली के रेट तीन बार बढ़ा चुकी है।

पांच किलोवाट के बिजली के मीटर पर 375 रुपये फिक्स चार्ज लगा दिया है। अरोड़ा ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने 11 साल में कोई नया पावर प्लांट नहीं लगाया। यमुनानगर में एक नई यूनिट का प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया है, जोकि 2030 तक बनने की उम्मीद है। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव सुभाष पाली, पवन चौधरी, रामदिया फतेहपुर, युवा नेता अमरजीत अमीन मौजूद रहे।

अशोक अरोड़ा ने बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल के रेट में बढ़ोतरी होने पर घेरते हुए कहा कि चुनाव से पहले लोगों के राशन कार्ड बनाए गए, जिसके बाद प्रदेश की कुल आबादी का 75 प्रतिशत को गरीब बना दिया गया था। मगर फिर विधानसभा में सरकार द्वारा लोगों को डराया गया कि जिन्होंने गलत तरीके से बीपीएल राशन कार्ड बनवाए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब गरीबों को मिलने वाले तेल के रेट 40 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया है। महंगाई के वक्त गरीब परिवारों पर सरकार ने बोझ डालने का काम किया है।
—-
नप थानेसर में नालों की सफाई के नाम पर करोड़ों का घोटाला : अरोड़ा
अशोक अरोड़ा ने कहा कि नगर परिषद थानेसर में नालों की सफाई के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया गया है। मानसून का सीजन शुरु हो चुका है। उनकी जानकारी के अनुसार नालों की सफाई व रिपेयर के नाम पर लगभग 3 करोड़ रूपए का वर्क ऑर्डर 18 जून को दिया गया और 30 जून तक काफी काम पूरा कर दिया गया दिखाया गया है।

जबकि नाले गंदगी से अंटे पड़े हैं। बरसात ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। लोगों की दुकानों और घर में पानी घुस गया था, यह एक बहुत बड़ा घोटाला है। इसकी जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *