हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कुनबा आए दिन बड़ा होता जा रहा है। आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने भी आने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा में 90 में से 85 सीटें आम आदमी पार्टी को मिलने का दावा किया है , जिसको लेकर बोलते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की जनता ने आंदोलन चलाया है कि परिवर्तन करना है। भष्टाचार की राजनीति को खत्म करके ईमानदार राजनीति को अपनाना है। जाति और धर्म की राजनीति को छोड़ना है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। वहीं भाजपा नेता रंजीत चौटाला ने आम आदमी पार्टी पर तंज कस्ते हुए बड़ा बयान दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी को सदन चलाने का अनुभव नहीं है , इस बार कोई ऑटो चलाने वाला है तो कोई दूसरा काम करने वाला।
रंजीत चौटाला के इस बयान को लेकर सांसद सुशील ने कहा कि रंजीत चौटाला तो राजा का बेटा ही राजा बनाना है , उन्होंने कहा कि आप आम आदमी की ताकत को पहचानिए , देश में सही प्रजातंत्र तभी होगा तब आम आदमी सत्ता की कुर्सी पर बैठेगा। कहा कि आज आम आदमी पार्टी की वजह से हर आम व्यक्ति के अंदर यह उम्मीद जगी है कि वो विधायक बन सकते हैं।