July 1, 2025
dgp haryana

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 1 जनवरी से 29 जून 2025 तक संगठित अपराध के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए 58 इनामी बदमाश, 101 गैंगस्टर/गैंग सदस्य और 178 जघन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

2024 की इसी अवधि से तुलना करें तो तब STF ने 100 इनामी, 29 गैंगस्टर व 227 गंभीर अपराधी पकड़े थे।

तुलना से साफ है कि 2025 में STF ने खासतौर पर गैंग नेटवर्क पर गहरी चोट की है, जिससे उनकी सक्रियता और फैलाव में कमी आई है।

इस कामयाबी के पीछे तकनीक-आधारित निगरानी, मजबूत खुफिया तंत्र और सटीक रणनीति है, जिसने अपराधियों में खौफ और आम लोगों में भरोसा बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *