
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के विवाद में अब गैंगस्टर लॉरेंस भी कूद गया है। अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के समर्थन में लॉरेंस की सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट सामने आया है, जिसमें उसने महासभा में तानाशाही चलाने पर एक व्यक्ति को अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
हालांकि, यह किस अकाउंट से पोस्ट किया गया है, यह सामने नहीं आया।
खबरों के मुताबिक कथित पोस्ट में लॉरेंस ने लिखा है कि एक व्यक्ति ने बिश्नोई महासभा को अपने चंगुल में फंसा रखा था और तानाशाह की तरह महासभा चला रहा था।
मैं और मेरे साथी उस तानाशाह को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, क्योंकि उसने बूड़िया से बदतमीजी की थी।
वहीं कुलदीप बिश्नोई के करीबी मोहित शर्मा का कहना है कि कुलदीप बिश्नोई को इस तरह की कोई धमकी नहीं मिली है। यह राजनीतिक साजिश है।
महासभा विवाद को लेकर देवेंद्र बूड़िया ने आरोप लगाया कि था कि प्रधान पद से इस्तीफा देने के लिए कुलदीप बिश्नोई के करीबियों ने मुझे बंधक बनाने की कोशिश की थी। इसी विवाद के बीच 24 जनवरी को बूड़िया के खिलाफ आदमपुर में रेप का केस दर्ज हुआ।
29 जून को बूड़िया को गिरफ्तार किया था। कल कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पेशी से पहले बूड़िया की तबीयत बिगड़ गई थी।