November 22, 2024

उकलाना थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ाखेड़ा में शनिवार सुबह दिल दहला देने वाली खबर आई है। करीब 10 से गांव बुड्‌ढ़ाखेड़ा में किराए पर रहे रहे एक व्यक्ति ने आधी रात के बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतका की दूसरी शादी हुई थी। सुबह उसकी बहन बुड्‌ढ़ा खेड़ा में पहुंची तो बैड पर उसका शव पड़ा था। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि हत्या गला घोंट कर की गई है। वारदात के बाद से पति फरार है।

 

रात 12 के बाद हुई वारदात

जानकारी के अनुसार नारनौंद निवासी नीतू (27) की शादी गांव उगालन के राहुल (30) के साथ हुई थी। राहुल नशेड़ी किस्म का है और वह पत्नी के साथ फिलहाल उकलाना थाना क्षेत्र के गांव बुड्‌ढाखेड़ा में बिश्नोई मंदिर के पास एक सप्ताह से किराए के मकान में रह रहा था। यह हवेलीनुमा मकान है और यहां कई अन्य परिवार भी रहते हैं। पड़ोसियों ने बताया कि वे रात को 12 बजे सोए थे, तब तक कोई वारदात नहीं हुई थी। इसके बाद वे सो गए। कूलर पंखों की आवाज मे कोई शोर शराबा सुनाई नहीं पड़ा था।

 

फोन नहीं उठाया तो पहुंची बहन

नीतू और राहुल के बीच वैवाहिक जीवन फिलहाल सामान्य नहीं चल रहा था। दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था। नीतू के मायके के लोग भी बेटी को लेकर चिंतित थे। शनिवार सुबह नीतू की बहन रीतू ने हाल चाल जानने के लिए बहन के पास फोन किया, लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। इससे चिंतित रीतू बहन के घर गांव बुड्‌ढाखेड़ा पहुंच गई। वहां कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर बेड पर नीतू का शव पड़ा था। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां आए। इसके बाद सूचना उकलाना थाना पुलिस को दी गई।

 

डीएसपी रोहतास सिहाग टीम के साथ मौके का मुआयना करने पहुंचे

गांव बुड्‌ढाखेड़ा में महिला की हत्या की सूचना पर बरवाला के डीएसपी रोहतास सिहाग पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला का पति नशेड़ी था और ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या गला घोटकर की हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बता पाएंगे कि महिला की हत्या कैसे हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *