August 31, 2025
STF

हरियाणा में शराब कारोबारियों को मिल रही धमकियों और अवैध वसूली की शिकायतों पर पुलिस व एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है।

पुलिस ने राज्य में सक्रिय एक दर्जन से अधिक ऐसे बदमाशों को चिह्नित किया है, जो विभिन्न जिलों में शराब व्यापारियों से रंगदारी वसूल रहे हैं। हालांकि इनमें ज्यादातर की लोकेशन देश से बाहर की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाश कारोबारियों से ‘सुरक्षा शुल्क’ के नाम पर भी रंगदारी की मांग कर रहे हैं। यही नहीं रंगदारी न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां दे रहे हैं।

कुछ मामलों में हथियार दिखाकर डराने की भी घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े नेटवर्क की निगरानी शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।

प्रभावित कारोबारियों से लगातार संपर्क में रहते हुए सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। इन 8-9 मामलों की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है।

साथ ही साइबर सेल की मदद से धमकी देने वालों की लोकेशन और पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *