करनाल के गांव हरीसिंहपुरा में चोरों ने मकान के अंदर रखी अलमारियों और संदूक के ताले तोड़कर 45 तोले सोना व डेढ़ किलो चांदी से बने आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। इसके साथ ही चोर 50-60 हजार रुपए की नकदी भी चुराकर ले गए है। घटना के समय घर में तीन महिलाएं थी।
बुजुर्ग महिला गंगा देवी पहली मंजिल पर अपने कमरे में सो रही थी तो कृष्णा अपनी पुत्रवधू पूजा के साथ कमरे नीचे बैडरूम में सो रही थी, जबकि मकान मालिक नम्बरदार रमेश कुमार अपने पिता प्रेम के साथ घर से करीब 400 मीटर दूर स्थित बाड़े (आउटर हाउस) में सो रहे थे। वही रमेश का पुत्र आशीष वैष्णो देवी गया हुआ था। वीरवार-शुक्रवार की दरमियानी रात चोर छत के रास्ते घर मे दाखिल हुए।
चोरों ने पहली मंजिल पर सो रही बुजुर्ग महिला गंगा देवी पत्नी के कमरे के गेट को चुन्नी से बांधकर लॉक कर दिया। जिसके बाद चोर नीचे आये और स्टोर रूम के अंदर रखी अलमारियों के ताले तोड़ने शुरू कर दिए। चोरों ने अलमारी व संदूक में रखे सोने के आभूषणों के बॉक्सो को निकाला और उसमें रखे गहनों को अपने साथ ले गए और खाली बॉक्स वही छोड़ गए। इसके अलावा अलमारी में रखे 50-60 हजार रुपये की नकदी पर भी हाथ साफ कर गए।
शुक्रवार की अलसुबह गंगा देवी उठी और दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा चुन्नी से बंधा हुआ था। जिसको उसने किसी तरह से खोला और नीचे आई तो स्टोर रूम में अलमारियों व संदूक के ताले टूटे हुए थे और गहनो के बॉक्स इधर उधर बिखरे पड़े थे। गंगा देवी ने अपनी बहुओं को उठाया और बाड़े में सो रहे अपने पति व बेटे को घटना की जानकारी दी।
जिसके बाद वे घर पहुंचे तो चोरी देख उनके होश उड़ गए। नम्बरदार रमेश कुमार व प्रेम सिंह ने बताया कि चोर घर के अंदर से लगभग 45 तोले सोना, डेढ़ किलो चांदी व 50-60 हजार की नकदी चुराकर ले गए है। चोरी की घटना में उनका 25 से 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।