January 28, 2025
wheat ynr

शॉट सर्किट की वजह से खेतों में लगी आग और देखते ही देखते 4 एकड़ गेंहू राख बन गई।किसान संजू गुंदियाना ने बताया  कि शॉर्ट सर्किट की वजह से खेतो में आग लगी जा।आज उनके गांव में दोपहर के समय बिजली विभाग द्वारा जब ट्यूबेल की लाइट दी गई तो उस वक्त पोल पर लगा जंपर सड़ गया जिससे की 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई ।

किसान संजू ने इस मामले में कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही है। जब दिन में लाइट बंद है और पूरी रात भी लाइट नहीं आती। खेतों में आज दिन में लाइट दी जिसके कारण बिजली के पोल पर जंपर सड़ गया जिससे तैयार गेहूं की फसल में आग लग गई। अब इसका कौन मालिक होगा।

उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिनकी वजह से जिनकी वजह से बिजली चली और आज हमारा नुकसान हुआ है। आसपास से ग्रामीणों ने आकर गांव में खेतों में लगी आग पर काबू पाया। अगर ग्रामीण समय पर नहीं आते तो पूरे गांव की फसल जलकर खाक हो जाती ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *