
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार से अपील की है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।
ममता ने कहा कि आतंकवाद को लेकर भारत का रुख दुनिया को बताने के लिए भारत का ऑल पार्टी डेलिगेशन विदेशों में गया हुआ है।
उनके सुरक्षित लौटने के बाद सत्र बुलाया जा सकता है। तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय हित और संप्रभुता की रक्षा में केंद्र के उठाए गए किसी भी कदम के साथ दृढ़ता से खड़ी है।
ममता से पहले कांग्रेस और सीपीआई ने भी सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग रखी थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी।