December 3, 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बाद पंजाब में भारी बहुमत के साथ सरकार बनने पर अब हरियाणा में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।

लगभग तीन दिन पहले पूर्व में हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने जहां अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थामा, वही मेवात में अशोक तंवर की टीम के अहम सदस्य रहे फखरुद्दीन एडवोकेट चंदैनी और कांग्रेश के वरिष्ठ नेता रहे हाजी साहब खां सिंगारियां ने अरविंद केजरीवाल की सरपरस्ती में आम आदमी का दामन थाम लिया है गुरुवार को मेवात जिले के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष जफरुद्दीन गुमल की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने एडवोकेट फखरुद्दीन के निवास पर नूंह में पत्रकार वार्ता की।

पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी में शामिल हुए एडवोकेट फकरुदीन चदैनी और साहब खां पटवारी ने एक बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आज दिल्ली के अंदर ऐसे विकासशील कार्य हो रहे हैं जिनकी आहट पंजाब तक भी पहुंची और वहां की जनता ने भारी मतो से वोट देकर आम आदमी पार्टी को विजय बनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *