
सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर कमेंट करने वाले एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है।
बुधवार को कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत की बैंच ने मामले की जांच के लिए SIT बनाने के भी आदेश दिए।
कोर्ट ने कहा कि 2 ऑनलाइन पोस्ट के कारण FIR दर्ज की गई है। हम इस बात से संतुष्ट हैं कि जांच पर रोक लगाने का कोई मामला नहीं बनता।
हरियाणा के DGP हरियाणा और दिल्ली से संबंधित नहीं होने वाले 3 अधिकारियों की एक SIT बनाएं। अधिकारियों मं एक महिला अधिकारी भी होगी।
प्रोफेसर अली खान ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
सोनीपत के जठेड़ी गांव के सरपंच और महिला आयोग की शिकायत पर राई पुलिस ने अली खाने के खिलाफ मामला दर्ज किया था।