
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 में बाक्सिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली अम्बाला छावनी के शाहपुर की महिला मुक्केबाज हरनूर कौर को पदक पहनाते हुए उसे सम्मानित किया।
श्री विज ने हरनूर कौर से बातचीत की और उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में कई सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसके अलावा अम्बाला छावनी में भी खेलों का ढांचा सुदृढ़ किया गया है जिससे अम्बाला छावनी के खिलाड़ी अब विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस अवसर पर हरनूर के माता-पिता भी मौजूद रहे जिन्हें मंत्री अनिल विज ने शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि मुक्केबाज हरनूर कौर ने गत दिनों पटना में संपन्न हुई खेलों इंडिया यूथ गेम्स में बाक्सिंग स्पर्धा में 65 किलोवर्ग में कांस्य पदक जीता था।
परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा राज्य में वाहनों के ‘ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट’ की वैधता अवधि बढ़ाकर 12 साल करने पर टैक्सी आपरेटरों ने धन्यवाद जताया
परिवहन मंत्री अनिल विज के आवास पर आज पहुंचे हरियाणा टैक्सी आपरेटरों ने उनका धन्यवाद जताया। टैक्सी आपरेटरों ने खुशी जताते हुए कहा कि परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रयासों से हरियाणा में वाहनों के ‘ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट’ की वैधता अवधि नौ साल से बढ़ाकर 12 साल तक कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से हरियाणा के हजारों टैक्सी चालकों को लाभ मिला है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही टैक्सी आपरेटरों ने अपनी मांग परिवहन मंत्री के समक्ष रखी थी जिनपर मंत्री अनिल विज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टैक्सी आपरेटरों को राहत दी।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए
वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
घसीटपुर निवासी विवाहिता के परिजनों ने शिकायत दी कि उसका पति विवाहिता से झगड़ा करता है तथा उसने विवाहित को घर से निकाल दिया है। जींद में मामले की शिकायत की गई मगर पुलिस ने अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की। मंत्री अनिल विज ने इसपर पुलिस को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। दलीपगढ़ निवासी व्यक्ति ने क्षेत्र में गली का लेवल सही कराने की शिकायत दी जिसपर मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद ईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। बब्याल निवासी लोगों ने क्षेत्र में नालियों की मरम्मत कराने की शिकायत दी। इसी प्रकार बोह में नाली और गली की मरम्मत कराने, कच्चा बाजार निवासी महिला ने मीटर रिडिंग ठीक कराने एवं अन्य शिकायतें आई जिनपर मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।