
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कल देर रात गुरुग्राम के सेक्टर 29 में स्वामी ज्ञानानंद महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित राधा जागरण में शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने भारत की शांति और सशक्त शक्ति की नीति पर जोर दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदमों की सराहना की।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि भारत शांति के साथ-साथ सशक्त शक्ति का भी प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य युद्ध नहीं, बल्कि आतंकवाद को खत्म करना है।
भारत ने व्यवस्थित और ठोस कदम उठाकर आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने का काम किया है।