May 16, 2025
Pic 5

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी इंडस्ट्रियल एरिया को बाढ़ के पानी से बचाव के लिए 16.35 करोड़ रुपए की लागत से इंडस्ट्रियल एरिया के चारों ओर कंकरीट की दीवार बनाई जाएगी। इस संबंध में 16.35 करोड़ रुपए की मंजूरी राज्य सरकार से मिल चुकी है और आगामी कुछ ही दिनों में दीवार बनाने के लिए टेंडर भी लगा दिए जाएंगे।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज आज अंबाला कैंट में अपने आवास पर एचएसआईआईडीसी (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन) एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री एरिया को बाढ़ के पानी से बचाव के लिए कुल दो किलोमीटर लंबी चारदिवारी बनाई जाएगी और यह दीवार मजबूत आरसीसी से बनेगी जिसका लेवल सड़क से छह फुट ऊंचा होगा। उन्हांेने बताया कि इंडस्ट्री एरिया में पानी निकालने के लिए दो अतिरिक्त पंप सेट भी लगाए गए हैं जबकि पहले भी दो पंप सेट लगे हुए है।

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में अम्बाला छावनी टांगरी नदी किनारे के क्षेत्रों में बाढ़ आ गई थी और इस वजह से इंडस्ट्रियल एरिया में काफी नुक्सान हुआ था। भविष्य में यहां बाढ़ से नुक्सान न हो इसीलिए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्री एरिया की चारदिवारी करने के निर्देश दिए थे जिसके लिए अब इस राशि को मंजूरी मिल गई है।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ टांगरी नदी के तल को गहरा करने के कार्य को लेकर समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को बरसातों से पहले तेजी से इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी का तल गहरा होने से बरसात के दिनों में नदी का पानी तटबंध के बाहर मार नहीं करेगा।

उन्होंने महेशनगर ड्रेन को विभाग द्वारा पक्का करने के कार्य की समीक्षा भी की तथा गुडगुडिया नाले को एलएनबाई लाइन के निकट चौड़ा करने के दिशा-निर्देश भी दिए ताकि पानी निकासी बेहतर हो सके। उन्होंने ब्राह्मण माजरा व शाहपुर में टांगरी नदी पर काज-वे का निर्माण पूरा करने तथा घसीटपुर में काज-वे की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

नगर परिषद अधिकारियों से विकास कार्यों पर हुई समीक्षा

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों को विकास कार्यों को लेकर समीक्षा करते हुए सुभाष पार्क में बच्चों के झूलों की मरम्मत करने तथा जरूरत पड़ने पर नए झूले लगाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, ओपन जिम में भी मरम्मत के निर्देश दिए गए तथा उन्होंने मुख्य बाजारों व अन्य स्थानों पर सफाई व्यवथा को बेहतर करने व अन्य कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *