
पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार हुए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का पर्याय बन चुका है।
वहां आतंकियों की नर्सरी चलाई जाती है और उन्हें खुली छूट दी जाती है। लेकिन इस बार सेना ने जो जवाब दिया, उससे पाकिस्तान की कमर तोड़ दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्र के नाम संदेश में स्पष्ट कर दिया है कि अब पाकिस्तान की तरफ से अगर एक भी गोली चली या कोई आतंकी हमला हुआ, तो वह युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी।
राजेश नरवाल ने कहा कि भारतीय सेना ने पूरे मनोबल के साथ कार्रवाई की है और ऐसा तभी संभव हो पाया जब सरकार ने सेना को पीछे से सही निर्देश और छूट दी।
खबरों के मुताबिक सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूद किया। यह कार्रवाई केवल जवाब नहीं, चेतावनी थी कि अब माफी नहीं मिलेगी।