May 13, 2025
01

निर्माणाधीन करनाल रिंग रोड पर इंटर चेंज मार्ग न बनाए जाने ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले 12 सेक्टर स्थित लघु सचिवालय में डीसी उत्तम सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीणों ने प्रशाशन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। किसानों अपनी मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलित ग्रामीणों ने नारे लगाकर अपनी आवाज को बुलंद किया। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 3 दिन के अंदर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन के दौरान गांव सुहाना के पास चल रहे  निर्माण कार्य को रोकना भी पड़ा तो सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर निर्माण कार्य को रोकने के लिए मजबूर हो जाएंगे। जिसकी सीधे-सीधे प्रशासन व कंपनी की जिम्मेदारी होगी। इस दौरान भाकियू संगठन सचिव श्याम सिंह मान, कोर कमेटी चेयरमेन यशपाल राणा,  उत्तर हरियाणा प्रभारी महताब कादियान, महासचिव भूपिंदर सिंह लाडी विशेष रूप सेड मौजूद थे।

भाकियू के जिला प्रधान सुरेन्द्र घुम्मन ने कहा कि जो कुटेल से गांव दादुपुर खुर्द तक रिंग रोड बनाया जा रहा है उसके प्वाईंट न. 18+00 किलोमीटर पर इंटर चेंज मार्ग नही बनाया जा रहा है। जबकि प्वाईंट न. 18+00 पर इंटर चेंज मार्ग बनाए जाने की मांग की जा रही है। शेखपुरा व सोहाना गांव से होते हुए यह सडक़ रसूल पुर कलां तक पहुंचती है। इसलिए यहां पर इंटर चेंज मार्ग बनाए जाने की जरूरत है। नहीं तो कई गांव के ग्रामीणों को दिल्ली व चंडीगढ़ मार्ग तक जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि  अगर जरूरी हुआ तो मजबूरी वंश रिंग रोड के निर्माण कार्य को रोकना पड़ा तो अपने कदम पीछे नहीं हटाएगें। इसलिए इस संबंध में आज जिला उपायुक्त उत्तम सिंह से भेंट करके यह मांग उठाई गई है। यदि 72 घंटे में उनकी मांग का उचित समाधान नही किया गया तो ग्रामीण भाकियू के बैनर तले आन्दोलन करने पर मजबूर होंगे। आन्दोलन के दौरान किसी भी प्रकार के होने वाले नुक्सान की जिम्मेदारी निर्माण करने वाली कम्पनी व हरियाणा सरकार की होगी। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान ने डीसी से भेंट करने के बाद पत्रकारों को बताया कि डीसी उत्तम सिंह ने ग्रामीणों की बातों को ध्यान से सुनते हुए कहा कि जल्द ही निर्माण कंपनी के अधिकारियों के साथ भा कि यू के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करवाई जाएगी और जल्द ही इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रवक्ता सुरेन्द्र सांगवान, घरौंडा ब्लाक प्रधान धनेतर राणा, निसिंग खंड प्रधान जोगिंदर बस्तली, सतबीर सिंह, महासचिव राजेंद्र राणा, किसान नेता नेकी राम, राज कुमार नौतना, सूरज लाठर, अशोक फुसगढ, वेद प्रकाश कश्यप, कृष्ण शर्मा, जगबीर मान, बिट्टू, ब्रिज पाल शर्मा, कविन्द्र, चाँदवीर, बबलू सुहाना व सतिंदर सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *