
हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के कांग्रेस से पूर्व विधायक रहे धर्म सिंह छौक्कर के ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के तरीके के विरोध में गुर्जर समाज सामने आ गया है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार धर्म सिंह छौक्कर के पक्ष में रविवार को महापंचायत हुई। समाज के लोगों ने ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के वक्त की वायरल वीडियो में उनके कपड़े फाड़ने की निंदा की है।
इसी के विरोध में आज समाज के लोग ED अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौपेंगे।
समाज के लोगों ने कहा कि यह सब सरकार के इशारे पर किया जा रहा है। गुरुग्राम रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट में पूर्व विधायक का सीधे तौर पर कोई हाथ नहीं है।
उनको साजिश के तहत फंसाया गया है। राजकुमार छौक्कर ने कहा कि समाज एकजुट है और सरकार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करता है।
इस मौके पर चौबीसी के प्रधान नफे सिंह बली,जय सिंह छौक्कर पट्टीकल्याणा, अनिल छौक्कर, पूर्व सरपंच रजनीश छौक्कर ढोडपुर, पूर्व सरपंच भुवनेश छौक्कर, महेंद्र कहराणा व राजबीर चुलकाना उपस्थित रहे।