May 10, 2025
pak army chief munir

पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई ठिकानों पर बड़े हमले करने का दावा किया है।

इसमें पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान का सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं।

पाकिस्तान ने शनिवार सुबह ऐलान किया कि भारतीय आक्रामकता के जवाब में सेना ने हमले शुरू कर दिए हैं। इसे ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ नाम दिया गया है।

इसका मतलब है- ‘सीसे से मजबूत दीवार’ यानी एक ऐसी दीवार जो बेहद मजबूती से रक्षा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *