अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने वीरवार को कोर्ट कॉम्पलेक्स के नजदीक पीर बाबा दरगाह से कंटीन तक 14.42 लाख रुपये की लागत से बनाई गई सडक़ का उद्घाटन किया। यहां पंहुचने पर बार एसोसिएशन के प्रधान दिलबाग सिंह व अन्य अधिवक्ताओं ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर बार एसोसिएशन द्वारा बार रूम में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। यहां पर भी अधिवक्ताओं ने विधायक का फूलमालाओं से भव्य अभिनंदन किया।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता दूसरों को रास्ता दिखाने का काम करता है। बार एसोसिएशन से सम्बन्धित जो नई टीम बनी है, वह बार से सम्बन्धित कार्यों के विस्तार के लिये निरंतर कार्य कर रही है जोकि एक सराहनीय कार्य है।
उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के प्रधान द्वारा बार से सम्बन्धित कुछ समस्याओं बारे उन्हें एक मांगपत्र सौंपा गया है। उन्होंने सभी वकीलों को आश्वस्त किया कि जो मांग पत्र उन्हें सौंपा गया है और उनमें जो मांगे जैसे ट्रिपल हॉल का निर्माण, वाटर कूलर, बस क्यू शैल्टर, बैंचों की सुविधा के साथ-साथ अन्य शामिल हैं।
इन सभी मांगों को पूरा करने का काम किया जायेगा। उनके स्तर पर जिस भी मांग का समाधान होगा, वह उसे पूरा करेंगे और अन्य जो भी मांग होगी, उसे पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री से निवेदन करके उसे पूरा किया जायेगा।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर सडक़ का उद्घाटन करने के उपरांत कहा कि इस सडक़ के बनने से वकीलों के साथ-साथ यहां आने वाले लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी। बार एसोसिएशन के प्रधान दिलबाग सिंह दानीपुर ने विधायक का यहां पंहुचने पर स्वागत करते हुए कहा कि जब भी उन्होंने बार से सम्बन्धित कोई भी समस्या या मांग रखी है, उसे पूरा करने के लिये विधायक ने आश्वासन दिया है।