May 10, 2025
missile

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से लगे श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर (सिर्फ नाल एरिया में) जिले में रेड अलर्ट है। ड्रोन हमलों को देखते हुए जिला कलेक्टरों ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है। श्रीगंगानगर में बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई है। जैसलमेर में किसी भी तरह के समारोह/आयोजन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगाई गई है।

जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर में पुलिस ने मुख्य बाजारों को बंद करवा दिया है। बीकानेर शहर से करीब 8 किमी दूर नाल में पुलिस सुबह करीब 9 बजे एक्टिव हुई थी। नाल में नेशनल हाईवें पर ही ज्यादा दुकानें हैं। इसके अलावा गांव के मुख्य बाजार में दुकानें है। सभी को तुरंत बंद कर दिया गया है।

जैसलमेर में अलसुबह धमाके सुने गए। ड्रोन-मिसाइल जैसी चीजों के कई टुकड़े भी मिले हैं। इसी तरह बाड़मेर के उत्तराई इलाके में भी धमाके के साथ ड्रोन के टुकड़े गिरे। बालोतरा, जैसलमेर, बीकानेर में मिसाइलनुमा वस्तु मिली है। बालोतरा में धमाके के साथ यह चीज आसमान से गिरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *