सोनीपत के गांव भदाना से हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपनी इज्जत की खातिर अपनी नाबालिग बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गांव भदाना में घर में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग लड़की की मौत की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की के परिजनों पुलिस को बताया कि नाबालिग की मौत सीढ़ियों से गिरने की वजह से हुई है।
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान अस्पताल के पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जिस में खुलासा हुआ कि लड़की की मौत गला दबाने की वजह से हुई है जिस पर पुलिस ने किशोरी के पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है बताया जा रहा है कि लड़की के गांव में है किसी लड़के के साथ संबंध थे जिसके बारे में परिजनों को पता चल गया था और उसके बाद पिता ने नाबालिग बेटी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया फिलहाल पुलिस आरोपी से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मामले में जांच कर रहे एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव भदाना में घर में ही एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई है। जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने जानकारी दी कि उसकी मौत सीढ़ियों के गिरने से वजह से हुई है और जब बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया गया तो खुलासा हुआ कि उसकी मौत गला दबाने की वजह से हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि है हॉरर किलिंग का मामला है पुलिस ने बच्ची के पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल बच्ची के पिता से मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है।