
पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद बने तनाव के बीच केंद्र ने 7 राज्यों के 27 एयरपोर्ट्स 9 मई तक बंद कर दिए हैं। ये राज्य- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश हैं।
बडे़ एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर शामिल हैं।
ये एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं। MP के ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरपोर्ट के ऑपरेशन भी बंद हैं।
एअर इंडिया, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट, अकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइंस ने आज गुरुवार को करीब 430 फ्लाइट्स को कैंसिल किया है।
ये देश की कुल दैनिक उड़ानों का करीब 3% है। वहीं, पाकिस्तान में भी करीब 147 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, जो कुल दैनिक उड़ानों का 17% है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।