
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और निसा के राष्ट्रिय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा जिन स्कूलों को सरकार द्वारा मान्यता प्रदान नहीं की गई है, उनका मामला दो दशकों से भी अधिक समय से आधार में लटका हुआ है, जिससे हरियाणा में हर वर्ष जब अप्रैल माह में दाखिले का वक्त होता है और जब बोर्ड परीक्षा समय होता है प्राइवेट स्कूलों पर तलवार लटका दी जाती है, जिससे प्राइवेट स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की जगह अपने- अपने विद्यालयों का अस्तित्व बचाने के लिए अधिकारीयों और सरकार के चक्कर लगाने पर लगे रहते है |
कुलभूषण शर्मा ने कहा 10 वर्ष से अधिक समय से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिसने घोषणा पत्र में वादा किया था की उनकी सरकार बनने पर इस समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जायेगा परन्तु चिंता का विषय यह है की हरियाणा के हज़ारों स्कूल अब भी उस राहत का इंतजार कर रहे हैं जिसकी उम्मीद उनको भारतीय जनता पार्टी की सरकार से है | कुलभूषण शर्मा ने कहा जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर वर्ग को राहत दे रहे हैं तो उन्हें प्राइवेट स्कूलों की बैठक बुलाकर उनकी समस्या का समाधान शीघ्र करना चाहिए !
प्राइवेट स्कूल लगातार शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा जी को भी अपनी समस्याओं से अवगत करवा रहे हैं, कुलभूषण शर्मा ने कहा सरकार को एक मुश्त शिक्षा के अधिकार के तहत 2011 से पहले चलने वाले स्कूलों को शिक्षा के अधिकार के तहत हर स्कूल को जितने कमरे उनके पास उपलब्ध है उसके अनुसार मान्यता प्रदान कर देनी चाहिए ताकि सभी स्कूल शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ कर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करें | जो स्कूल किसी कारण नियम पुरे नहीं कर पा रहे हैं उन्हें उचित समय दे कर पुराने नियमों में स्कूल शिफ्ट करने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए |
कुलभूषण शर्मा ने कहा एक विशेष आर्डर का हवाला देकर कुछ जिलों में अधिकारी कुछ स्कूलो पर जोर जबरदस्ती कर रहे है जो सही नहीं है | शिक्षकों से इस प्रकार का व्यवहार सभ्य समाज में बर्दाश्त के काबिल नहीं है माननीय मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री तुरंत मामले में हस्तक्षेप कर स्कूलों से हो रही धक्केशाही और उनके खिलाफ अफ आई आर की धमकी दी जा रही है पर अंकुश लागए और प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधियों से बैठककर इसका स्थाई समाधान निकालें |