हरियाणा में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जहां हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विजय सहित डीजीपी और एसपी अंबाला ने सख्त आदेश जारी किए हुए हैं! इसी कड़ी में आज अंबाला कैंट सदर थाना को सूचना मिली कि अंबाला की डेहा कॉलोनी में एक महिला तस्कर काफी समय से नशे का कारोबार कर रही है इसमें उसका परिवार भी शामिल है!
इसे पकड़ने के लिए अंबाला कैंट थाना सदर के नेतृत्व में हाउसिंग बोर्ड चौकी इंचार्ज बलकार सिंह सहित महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंची! जैसे ही पुलिस ने इस महिला कर्मी को धर दबोचा उसी समय महिला के शोर मचाने पर डेहा कॉलोनी वासियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया! इस पथराव में हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी इंचार्ज प्रकार सिंह सहित दो महिला व दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए! आखिरकार पुलिस उस महिला तस्कर के पति बाप बेटे को गिरफ्तार करने में सफल रही!
अंबाला कैंट सदर थाना के एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि जैसे ही भेज दे एक लोनी में घुसे जैसे महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया ही था कि के शोर मचाने पर कलोनी वासी कठे हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया! इस पथराव में उनके चार मुलाजिम जख्मी हो गए! फिलहाल पुलिस ने उसके पति व उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार महिला सब कर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें अलग-अलग जगह भेज दी गई है! एसएचओ नरेश कुमार की माने तो जल्द ही इस महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा!