
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी को हरियाणा का सबसे बेहतरीन शहर बनाने के लिए अपने पार्षदों को पांच सूत्री कार्यक्रम दिया, जिनमें पार्षदों को अपने अपने वार्डों में इन पांच सूत्री कार्यक्रम के तहत बिजली, पानी, नाली, सड़क और सफाई पर बारीकी के काम करना होगा ताकि अंबाला छावनी विदेशों की तर्ज पर एक बेहतरीन शहर बन सके।
श्री विज आज परिवार मिलन कार्यक्रम के तहत अंबाला छावनी के वार्ड नंबर 21 24,17 में कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित कर रहे थे। वार्ड नंबर 25,18 और 19 तथा 7 में वे परिवार मिलन कार्यक्रम के तहत गए थे और आगे भी वे इस प्रकार के कार्यक्रम अन्य वार्डों में जाएंगे।
*प्रत्येक पार्षद को अपने वार्ड में जा जाकर शाम को घूम-घूम कर स्वयं देखना होगा कि कौन सा काम करवाना है – विज*
इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं अपने पार्षदों को आज पांच सूत्री कार्यक्रम देने के लिए आया हूं और इन पांच सूत्री कार्यक्रम में बिजली, पानी, नाली, सड़क और सफाई है। प्रत्येक पार्षद को अपने वार्ड में जा जाकर शाम को घूम-घूम कर स्वयं देखना होगा कि कौन सा काम करवाना है और कर्मचारियों को साथ लगाकर उन सभी समस्याओं को ठीक करवाना है। जैसे की कोई लाइट नहीं जल रही है तो उसे ठीक करवाना है। हालांकि उनके द्वारा शहर में 15000 लाइट लगवाई गई है यदि कोई ट्यूब लाइट खराब है तो उसे ठीक करवाना पार्षद की जिम्मेदारी है।
*सारे वार्डों में मेरे पार्षद खुद जाकर देखेंगे और वहां पर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे – विज*
उन्होंने कहा कि पार्षद को अपने कार्यों की समीक्षा करनी होगी कि हर घर में साफ पानी जा रहा है के नहीं जा रहा है। खाली जीप लेकर नहीं आगे दौड़ना है ताकि लोग पीछे-पीछे मेरी बिजली पानी लेकर घूमते रहे, वह काम नहीं होने चाहिए।उन्होंने कहा कि सारे वार्डों में मेरे पार्षद खुद जाकर देखेंगे और वहां पर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे जैसे की ट्यूबलाइट नहीं चल रही है तो उसे ठीक करवाएंगे। यदि कोई तार लटक रही है या खंबा गिरने वाला है तो उसे कर्मचारियों को बुलाकर ठीक करवाया जाना चाहिए।
*यदि कोई कर्मचारी हस्ताक्षर पार्षद से नहीं करवाएगा तो उसकी तनख्वाह नहीं मिलेगी – विज*
इसी तरह उन्होंने कहा कि मैं एक भी वार्ड के एक भी गली को गंदा नहीं देखना चाहता हूं और इस संबंध में आने वाले समय में जल्द ही अधिकारियों की बैठक उनके द्वारा ली जाएगी और हर पार्षद को कुछ कर्मचारी मिले ऐसी व्यवस्था करने के लिए मैं आगे बढ़ रहा हूं। हर कर्मचारी को अपने काम के बाद पार्षद से हस्ताक्षर करवाने पड़ेंगे।उन्होंने कहा कि हर गली में सफाई और कूड़ा उठाने वाले को भी पार्षद से हस्ताक्षर करवाने होंगे यदि कोई कर्मचारी हस्ताक्षर पार्षद से नहीं करवाएगा तो उसकी तनख्वाह नहीं मिलेगी।
*पार्षद की जिम्मेदारी काम करवाना है और यदि कोई काम नहीं करता है तो अनिल विज बैठा है – विज*
विज ने कहा कि वे चाहते हैं कि हर आदमी को उसके घर तक जाने के लिए ठीक प्रकार से गली या रास्ता मिले। हालांकि सड़के बनती हैं टूटती रहती है लेकिन पार्षद की जिम्मेदारी है कि वे इनको ठीक करवाएं। उन्होंने कहा कि पार्षद की जिम्मेदारी काम करवाना है और यदि कोई काम नहीं करता है तो अनिल विज बैठा है।
उन्होंने बताया कि मैं आज यहां पर आपको आपकी ड्यूटी और काम समझने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि हालांकि पार्षद के अन्य काम भी होते हैं लोगों के जन्म प्रमाण पत्र, अन्य प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा अन्य विवादों को निपटाने के भी कार्य होते हैं लेकिन आज मैं पांच सूत्री कार्यक्रम पार्षदों को देने आया हूं ताकि इससे हमारा वार्ड और शहर सुंदर और बेहतरीन बन सके।