
भाखड़ा नहर से पानी के बंटवारे को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार के बीच 3 दिन से सीधी लड़ाई चल रही है।
AAP सरकार की इसको लेकर चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग खत्म हो गई है। इसमें सभी विपक्षी पार्टियों के अध्यक्ष बुलाए गए थे लेकिन भाजपा को छोड़कर बाकी दलों के प्रधान नहीं पहुंचे।
भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ही पहुंचे। बाकी दलों ने प्रतिनिधि मीटिंग में भेजे। मीटिंग में CM भगवंत मान सभी नेताओं को पंजाब में पानी की स्थिति के बारे में बताया। इसके बाद CM भगवंत मान प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे हैं
CM भगवंत मान ने कहा- लगभग दो घंटे चली मीटिंग में सभी ने पानी के संकट पर अपनी राय रखी है।
पंजाब के पानी को एक फरमान के माध्यम से हरियाणा को देने का फैसला लिया गया । अधिकारियों को बदल दिया गया। ऑल पार्टी मीटिंग में सबने इसकी निंदा की।
सीएम ने कहा- अकाली दल के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूदड़ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के अलावा BSP और कांग्रेस ने भी सरकार का साथ दिया है। वे इस मौके राजनीति से ऊपर उठकर पंजाब के साथ खड़े है। यह मौका राजनीति का नहीं है।