May 2, 2025
1 (1)

ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री में सीआईए-1 व थाना शहर पुलिस द्वारा ज्वाइंट कार्रवाई करते हुए मामले को सफलतापूर्वक सुलझाते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक का बेटा ही हत्यारा निकला है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पट्टी अफगान कैथल निवासी रिछपाल की शिकायत अनुसार 52 वर्षीय उसका छोटा भाई रामपाल उसके पड़ोस में रहता था। रामपाल की पत्नी का उसके साथ मनमुटाव चल रहा था, जिस कारण उसकी पत्नी उसके बेटे व बेटी के साथ अपने मायके गांव चिड़ी चांदी जिला रोहतक में रह रही थी। जो रामपाल पहले राजमिस्त्री का काम करता था, लेकिन पिछले कुछ दिनो से वह चीका रोड़ पर फलो की रेहड़ी लगाता था। पिछले 5-6 दिन से वह दिखाई नहीं दिया। 28 अप्रैल को उन्होने उसके घर जाकर देखा तो मेन गेट बाहर से बंद था। अंदर से काफी बदबू आ रही थी। कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो उसका भाई रामपाल मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ा था। जिससे काफी बदबू आ रही थी और शव गली सडी अवस्था में था, जिसके सिर व अन्य अंगों पर चोट के निशान थे। जिस बारे थाना शहर में हत्या को मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी आस्था मोदी द्वारा जल्द से जल्द मामले को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे। आदेशों पर खरा उतरते हुए सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह व थाना शहर पुलिस के पीएसआई शनेष की टीम द्वारा आरोपी गांव चांदी जिला रोहतक निवासी विष्णु को काबू कर लिया गया। आरोपी विष्णु मृतक रामपाल का बेटा है। जो उसने उसके पिता की हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी ने कबूला कि उसका पिता पिछले काफी समय से उसकी मां से अलग रहता था। वह इसी बात को लेकर अपने पिता से रंजिश रखता था। वह पहले भी कई बार उसके पिता से मिलने आ चुका था। वह 21 अप्रैल को अपने पिता से मिलने आया था और उसकी मां के अलग रहने बारे उसके पिता के साथ कहा सुनी हो गई। उसने वहा पड़े डंडे से उसके पिता के सिर व टांगो पर वार किए तथा उसकी मौत हो गई। वह कमरे व बाहर मेन गेट की कुंडी लगाकर वापिस चला गया। आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *